जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में मरे 39 भारतीय की मौत को लेकर कांग्रेस पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया है। सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सदस्यों की आलोचना की और इसे कांग्रेस की ओछी हरकत कह दिया।
मंगलवार सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इराक में बंधक बनाए गए भारतीयों की मौत की पुष्टि की जानकारी दी। सुषमा ने बताया कि वेंकैया नायडू ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सभी दलों से बात हो गई है, और राज्यसभा में उनकी बात सुनी जाएगी। सुषमा ने कहा कि राज्यसभा में उनकी बात सुनी गई इसलिए उन्हें लगा कि लोकसभा में भी उनकी बात शांतिपूर्वक सुनी जाएगी।
बता दें कि पीएम मोदी ने भी इस घटना पर अपना दुख जताया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की है।
कांग्रेस पर अमर्यादित होने का लगाया आरोप
सुषमा ने विरोध का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘सदन में आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य की मांग को लेकर हंगामा कर रहे सदस्यों ने बयान के दौरान खामोश रहने का आश्वासन दिया। लेकिन कांग्रेस ने ऐसे संवेदनशील मामले पर भी राजनीति की।’
खास तौर से सुषमा स्वराज ने कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। सुषमा स्वराज ने दावा किया कि लोकसभा स्पीकर ने उन्हें बार-बार बैठने के लिए भी कहा लेकिन वो नहीं माने। विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस हंगामे के दौरान एक दिन भी खड़ी नहीं हुई, लेकिन जब मैं एक संवेदनशील मसले पर आज लोकसभा में बयान देनी लगीं तो वो खड़े हो गए।