जनजीवन ब्यूरो / पटना । चारा घोटाले के चौथे मामले में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सात-सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता की जान को खतरा है और आरजेडी प्रमुख के खिलाफ बीजेपी साजिश रच रही है।
पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे और चारों फैसलों को पढ़ने के बाद इस पर कानूनी कार्रवाई की रणनीति तैयार की जाएगी। मुझे आशंका है कि अब लालू जी की जान को खतरा है और बीजेपी इसकी साजिश रच रही है।’
गिरिराज सिंह बोले, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’
वहीं लालू पर सीबीआई अदालत के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘कानून अपना काम करता है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा ‘यह किसी पार्टी का फैसला नहीं है, जैसी करनी वैसी भरनी।’
हालांकि सजा पर सस्पेंस बना हुआ है कि यह सजा एक साथ काटनी होगी या अलग-अलग। वकीलों का कहना है कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही यह साफ हो सकेगा। इससे पूर्व दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू को विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया था।