जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सीबीएसई पेपर लीक पर दुख जताते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आगे से सारी परीक्षाएं लीकप्रूफ होंगी। उन्होंने बताया कि CBSE की 12वीं और 10वीं के एक-एक पेपर दोबारा होंगे। 12वीं के इकनॉमिक्स और 10वीं के गणित के पेपर फिर से होंगे और जल्द ही उनकी तिथियां घोषित कर दी जाएंगी।
जावड़ेकर ने कहा कि पेपर लीक केस की पुलिस जांच अहम मोड़ पर है, लिहाजा वह जांच के विषय में ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सों में पेपर वॉट्सऐप पर लीक हुए थे और इस संबंध में हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों से पेपर लीक होने की खबरें आईं हैं
उन्होंने कहा, ‘मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि आगे से पेपर लीक नहीं होंगे।…छात्र इस बात से न डरें कि फिर से होने वाला पेपर कैसा होगा…हर पेपर का एक डिफिकल्टी लेवल होता है और दोबारा होने वाले पेपरों की डिफिकल्टी लेवल पहले की तरह ही होगी।’
जावड़ेकर ने कहा कि अगले साल से प्रफेशनल भर्ती परीक्षाओं के लिए नैशनल टेस्टिंग एजेंसी बनेगी ताकि पेपर लीकप्रूफ हों। इस बीच सीबीएसई पेपर लीक के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई है और आला अधिकारियों ने इस मसले पर बैठक की है। पेपर लीक मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है।
आपको बता दें कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।