जनजीवन ब्यूरो / पटना: बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की आग अब सीएम नीतीश कुमार के घर तक पहुंच चुकी है। भागलपुर, औरंगाबाद और समस्तीपुर के बाद अब नावादा जिले भी दंगे की आग में जल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले में मूर्ति तोड़े जाने के कारण दो समुदाय के बीच झड़प हुई है. हालांकि, इस हिंसा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है और कई दुकानों में आग लगाई है. प्रशासन एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बैन कर दी है.
नवादा के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कुछ असमाजित तत्वों ने एक मूर्ति को तोड़ दिया, जिसकी वजह से दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. हालांकि अब हालात नियंत्रण में हैं. नीतीश सरकार पर फिर उठे सवाल, दंगे का आरोपी बीजेपी नेता पुलिस कस्टडी से फरार
गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के कई इलाकों में हिंसा की खबरें आई थीं. जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे. बिहार के मुंगेर, औरंगाबाद, समस्तीपुर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठ रहे हैं.