जनजीवन ब्यूरो / गाजियाबाद । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक देश की सबसे लंबी छह लेन वाले एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। इस रोड के शुरु हो जाने से दिल्ली तक का सफर मात्र 15 मिनट में तय किया जा सकेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कविनगर रामलीला मैदान में जिले की 1791.63 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें जीडीए की दस, विद्युत, शिक्षा, अग्निशमन और सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की आठ परियोजनाएं शामिल हैं।
उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला एलिवेटेड रोड पर पहुंचा। इस दौरान उऩ्होंने राजनगर से वसुंधरा तक एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इसके बाद एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के लिए राज नगर एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अगवानी करने डीएम रितु माहेश्वरी और SSP वैभव कृष्ण हिंडन एयरबेस पहुंचे और उनकी अगवानी की थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के बाद एलिवेटेड रोड को वाहनों के लिए खोल दिया गया।