जनजीवन ब्यूरो / पानीपत । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए । हालांकि वे बाल-बाल बच गए। लेकिन उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। वहीं इस घटना के बाद पुलिस और अफसरों में हड़कंप मच गया। आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंत्री अनिल विज पानीपत में लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। जैसे ही वे कार में बैठने लगे, दोनों युवकों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पत्थर कार के अगले हिस्से में लगा और शीशा टूट गया।
पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक कोई शिकायत लेकर आए थे, लेकिन मंत्री विज ने सुनी नहीं। इस बात से नाराज होकर ही उन्होंने पथराव किया। आरोपी युवकों के नाम अमित और दीपक बताए जा रहे हैं और दोनों ही पानीपत के रहने वाले हैं।