जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । सीबीएसई पेपर लीक मामले में स्टूडेंट्स के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है। इसके लिए गूगल से भी सहयोग मांगा गया है। दरअसल, इसी विसलब्लोअर ने ही सीबीएसई चेयरपर्सन को परीक्षा से कई घंटे पहले ही एक वॉर्निंग ईमेल भेजा था। क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा है। यह मेल जीमेल आईडी से भेजा गया था और इसमें हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच थीं।
वॉट्सऐप पर पेपर शेयर होने की खबरों के बीच क्राइम ब्रांच ने 10 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप्स की पहचान की है, जिसमें प्रत्येक में 50-60 सदस्य थे। जांच और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच, पेपर लीक को लेकर 5 छात्रों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की है। CBSE चेयरमैन के इस्तीफे की मांग के साथ छात्रों ने कहा है कि सीबीएसई की गलती की सजा सभी छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए। उधर, दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर के घर के पास धारा 144 लागू कर दी गई है।
राहुल गांधी का तंज- एक और किताब लिखें PM
आपको बता दें कि दिल्ली में CBSE दफ्तर के बाहर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सुबह कांग्रेस पार्टी का स्टूडेंट्स यूनियन NSUI भी छात्रों के साथ मार्च में शामिल हुआ। कांग्रेस पार्टी सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स किताब लिखी, जो परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स का तनाव दूर करने के लिए है। अब उन्हें एग्जाम वॉरियर्स 2 लिखनी चाहिए, जिसे पेपर्स लीक होने के कारण तबाह हुई स्टूडेंट्स और पैरंट्स की जिंदगियों के बाद उनके तनाव को दूर करने के लिए पढ़ाया जाए।’
कांग्रेस ने कहा- मंत्रालय की नाकामी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, ‘यह HRD मंत्रालय की नाकामी को दिखाता है। 28 लाख स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर है। हम इस मामले को संसद में उठाएंगे।’ वहीं, कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीबीएसई पेपर लीक केवल पेपर लीक नहीं है। SSC स्कैम एक और बड़ी चिंता है। अगर सरकार इसकी जिम्मेदारी नहीं लेती है तो कौन लेगा?
ठाकरे बोले- दोबारा परीक्षा में न बैठें छात्र
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नाकामी है, यह स्वीकार किए बिना वे स्टूडेंट्स को दोबारा एग्जाम में क्यों बिठाना चाहते हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं देशभर के पैरंट्स से अनुरोध करता हूं कि किसी भी हाल में अपने बच्चों को दोबारा परीक्षा में न बैठने दें।’
इस बीच एक विडियो भी सामने आया है जिसमें तीसरे लीक की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा का मैथ्स का पेपर भी लीक हुआ था।
आपको बता दें कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा का गणित और 12वीं कक्षा का इकनॉमिक्स का पेपर लीक होने के संबंध में 10 और लोगों से पूछताछ हुई है। पुलिस ने बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक से भी बातचीत की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CBSE ने यह भी कहा है कि उसके अध्यक्ष को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर लीक होने के बारे में परीक्षा से कुछ देर पहले एक ईमेल मिला था।