जनजीवन ब्यूरो / गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय निवासी वेंकट राहुल रंगाला ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे दिन पुरुषों की 85 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल कर भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया।
वेंकट तीसरे दिन भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारोत्तोलक हैं। इससे पहले, शनिवार को ही सतीश कुमार शिवालिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में भारत को सोने का तमगा दिलाया।
भारत की वरिष्ठ महिला मुक्केबाज सरिता देवा ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सरिता ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में बारबाडोस की किम्बरले गिट्टनस को 5-0 से मात दी।
ADVERTISEMENT