जनजीवन ब्यूरो / पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में बुधवार को उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सगाई पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ संपन्न हुई। बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद बीमार हैं और फिलहाल एम्स दिल्ली में इलाज करा रहे हैं।
इस वजह से वह सगाई कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। ऐसे में तेजप्रताप यादव की सगाई में पिता लालू प्रसाद की तरफ से सारी जरूरी रस्में उनके दामाद और मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह ने पूरी की। सबने लालू को बहुत मिस किया।
सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के पति हैं तेजप्रताप सिंह
तेजप्रताप सिंह लालू के सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के पति हैं और वे सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन प्रताप सिंह के पोते हैं। तेजप्रताप सिंह ने अपने साले तेजप्रताप की सगाई की सभी जरुरी रस्मों को पूरा किया।
सगाई समाप्त होने के बाद तेज के होनी वाली सास पूर्णिमा राय और ससुर चंद्रिका राय ने मीडिया से खुशी-खुशी बहुत सारी बातें की। इस दौरान तेजप्रताप की सास पूर्णिमा ने कहा तेज प्रताप बहुत सुंदर व अच्छे हैं। यह मेरी लिए बहुत खुशी की बात और दोनों परिवार के लिए खुशी की बात है।
इसके साथ ही उनके ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत ही सुखद क्षण है। तेज प्रताप तो वैरी स्मॉर्ट हैं। मेरी शुभकामना है कि दोनों जीवन में आगे बढ़ें।
वहीं सगाई में पहुंची लालू की बेटी मीसा भारती ने कहा कि पापा भी अगर इस कार्यक्रम में शामिल होते तो कुछ और रंग होता। उनकी कमी हमें खल रही है, लेकिन उनका आशीर्वाद हम बच्चों के साथ है, इसलिए हमनें एक छोटा सा कार्यक्रम रखा था। आज पिताजी होते तो कुछ और ही माहौल होता। फिर भी वहां से वो आशीर्वाद ही दे रहे होंगे।