जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आज रात प्रधानमंत्री ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। ब्रिटिश समकक्ष से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन के अल्बर्ट-एमबैंकमेंट गार्डंस स्थित महान गुरु बसवेश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। बसावेश्वरा 12वीं सदी के लिंगायत उपदेशक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने के लिए लंदन में हैं। यहां उन्होंने प्रिंस चार्ल्स और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे से मुलाकात की। पीएम मोदी ने यहां प्रिंस चार्ल्स के साथ एक प्रदर्शनी में हिस्सा भी लिया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पार्लियामेंट स्क्वायर में भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम टेरेसा मे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अपने देशवासियों के लिए हम साथ में काम करेंगे। वहीं, इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेश्नल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत और बढ़ेगी, जिससे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा दोनों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बता दें कि यहां प्रधानमंत्री मोदी को क्वीन एलिजाबेथ के साथ बकिंघम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना है, जो एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे पहले केवल तीन देशों के लिए आयोजित किया गया है।