जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। ललित मोदी की मदद को लेकर फंसीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने त्यागपत्र देने से इनकार कर दिया है। बताया जाता है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वसुंधरा को त्यागपत्र देने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि भाजपा के अंदर बगावत की स्थिति आ सकती है। कांग्रेस की ओर से ललित मोदी के पक्ष में गवाही देने से जुड़े दस्तावेजों में वसुंधरा से हस्ताक्षर से जुड़े सबूत पेश किए जाने के बाद भाजपा में हलचल बढ़ गई है। वहीं लगातार बिगड़ते हालातों के बीच भाजपा में वसुंधरा को लेकर दो फाड़ दिखाई दे रहा है। एक धड़ा वसुंधरा पर कार्रवाई के पक्ष में नहीं है जबकि दूसरा धड़ा चाहता है कि पार्टी और सरकार की छवि बचाने के लिए वसुंधरा पर कार्रवाई की जाए ।
सूत्रों की माने तो ललित मोदी कांड को लेकर वसुंधरा राजे और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच लंबी बातचीत हुई है। राजे अपनी स्थिति साफ करने में नाकाम रहीं। कांग्रेस पार्टी लगातार नए नए दस्तावेज निकालकर केंद्र सरकार पर हमले कर रही है। बताया जाता है कि अमित शाह वसुंधरा से त्यागपत्र देने को कहा, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि पहले जिन पर आरोप लगा है उनसे त्यागपत्र लिया जाए। जबकि अमित शाह वसुंधरा के त्यागपत्र से इस मामले पर विराम लगाना चाहते हैं।
उधर हालात को देखकर वसुंधरा अपने विश्वासपात्रों के साथ लगातार बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है। आज वसुंधरा ने जयपुर में अपने करीबी स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौर के साथ बैठक की । सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राठौर को दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात करने भेज सकती हैं। इसके बाद ही वसुंधरा दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगी।
सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा ने अपने समर्थक विधायकों से संपर्क बनाना शुरू कर दिया है। वसुंधरा ने अपने विधायकों का मूड जानना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-