जनजीवन ब्यूरो / रांची : सीबीएसइ की 12वीं के रिजल्ट आ गये हैं. झारखंड के बच्चों ने इम्तहान में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सौरभ गोयल ने धनबाद जिले में साइंस में टॉप किया है, उन्हें 97.69 फीसदी अंक मिले हैं. कॉमर्स में दिव्यांशी जैन 96.8 फीसदी अंक के साथ अपने विषय में टॉप पर हैं. वहीं बोकारो की सोनाक्षी ने आर्ट्स में 97 फीसदी हासिल कर जिला में टॉप किया है. सोनाक्षी बोकारो के पेंटेकोस्टल स्कूल की छात्रा है.
जिला में टॉप करने वाले छात्रों की सूची इस प्रकार है :
दिल्ली पब्लिक स्कूल (धनबाद)
साइंस
सौरभ गोयल : 97.69%
रोहित राज : 97.4%
कोशिका राय : 96.8%
अभिषेक कुमार शुक्ला : 96 %
कॉमर्स
दिव्यांशी जैन : 96.8%
आयुषी वर्णवाल : 96.4%
प्रिया सोनी : 95.6%
प्रथमेश दयाल : 95.6%
धनबाद पब्लिक स्कूल
साइंस
पीयूष नारनोलिया : 97.0%
बोकारो जिले के टॉपर
आर्ट्स
सोनाक्षी : 97.0%
कॉमर्स
राज बंसल : 96.6%
महेंद्र कुमार मंडल : 94.6% (प्योर साइंस)
मनीषा कुमारी : 94.4% (बायो साइंस)