जनजीवन ब्यूरो
कुवैत सिटी/पेरिस/सूजे । फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में हुए आतंकी हमलों में 54 लोग मारे गए हैं । उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के सूजे शहर में दो होटलों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। यहां बंदूकधारियों ने सैलानियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों के सैलानी होटलों में ठहरे हुए हैं।
उधर, कुवैत में शिया मस्जिद पर हुए फिदायीन हमले में अब तक 25 लोग मारे जा चुके हैं।
वहीं, फ्रांस में आतंकी हमले में एक शख्स का सिर काट दिया गया। मुसलमानों के लिए पाक माने जाने वाले रमजान के महीने में हुए तीनों देशों में हुए हमले में आईएसआईएस का हाथ बताया जा रहा है।
ट्यूनीशिया में दो होटलों पर आतंकी हमले के बाद पुलिस ने दूसरे हमलावर को भी धर दबोचा है। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से शेयर की जा रही है। इसे दो में से एक हमलावर की लाश बताई जा रही है। शव के पास क्लाश्निकोव राइफल पड़ी दिख रही है। हमलावर काले रंग का कपड़ा पहना हुआ है।
उधर,कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी स्थित सबसे बड़ी शिया मस्जिद में शुक्रवार को फिदायीन हमला हुआ। इसमें 25 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें कई बच्चे भी हैं। कुवैत सिटी के पूर्वी हिस्से में अल इमाम अल सादिक शिया मस्जिद में धमाका उस समय में हुआ, जब लोग जुमे की नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। आत्मघाती हमलावर की पहचान अबु सुलेमान अल-मुवाहेद के नाम की गई है। उसकी उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है। कुवैती संसद के सदस्य खलील अल-सलीह ने बताया कि जब शिया मुस्लिम नमाज के घुटनों पर झुके हुए थी कि तभी अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। धमाका इतना जोरदार था कि मस्जिद की छत और दीवारें फट गई थीं। हमले के वक्त मस्जिद में तकरीबन 2,000 लोग मौजूद थे