जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से शनिवार को मिल सकतीं हैं। माना जा रहा है कि वह ललित मोदी मामले पर अपनी सफाई दे सकती है। राजे शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के निवेश से सीधा फायदा होने का गंभीर आरोप लगा है।
ललितगेट मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात हुई। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इससे पहले पार्टी हाई कमान अमित शाह और प्रधानमंत्री से अरुण जेटली की हुई, मुलाकात के बाद उन्हें क्लीन चीट दे दी गयी है। हालांकि औपचारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस के वसुंधरा का इस्तीफा लगातार मांगे जाने के बीच अंतिम निर्णय लेने के लिए मोदी-शाह-जेटली की मुलाकात हुई।