जनजीवन ब्यूरो / ऱायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान वे मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण की परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
मोदी केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की सौगात देंगे। इससे छत्तीसगढ़ का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा। भिलाई पहुंचने से पहले वे नया स्मार्ट सिटी का भी दौरा करेंगे।
ADVERTISEMENT