जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बार फिर भाजपा सरकार का एजेंडा तय कर दिया है। इसके तहत संघ के वरिष्ठ प्रचारक अगले महीने से ही मैदान में उतरेंगे। हरियाणा के सूरजकुंड में संघ के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुषांगिक संगठनों के मुखिया और विभिन्न राज्यों में भाजपा के संगठन मंत्रियों के साथ चर्चा कर मिशन-2019 का एजेंडा तैयार किया है।
बैठक में शामिल एक प्रतिनिधि के मुताबिक संघ सरकार की योजनाओं और नीतियों से तो संतुष्ट है, लेकिन आर्थिक क्षेत्र, योजनाओं के जमीन पर न उतरने, दलितों के बड़े वर्ग में बन रही पार्टी विरोधी धारणा और मध्य वर्ग के मोर्चे पर खाली हाथ से चिंतित है। ये सभी पहलू संगठन मंत्रियों और अनुषांगिक संगठनों से मिले फीडबैक से सामने आए हैं। शुक्रवार की बैठक में संघ के महासचिव भैय्याजी जोशी, संयुक्त सचिव दत्तात्रेय होसबोले और कृष्णगोपाल ने अलग-अलग सत्र में विभिन्न मुद्दों पर फीडबैक हासिल किए हैं। बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आवास पर शुक्रवार को रात्रिभोज भी किया।
शाह के साथ चर्चा में संघ भाजपा शासित राज्यों में दलितों के बीच पैठ बढ़ाने के लिए एक कुआं, एक मंदिर और एक श्मशान अभियान को युद्घस्तर पर शुरू करने की सलाह देगा। इसके अलावा दो-तीन महीने में मध्य वर्ग के लिए बड़ा और प्रभावशाली फैसला लेने की भी सलाह दी जाएगी। संघ का मानना है कि मध्य वर्ग पार्टी से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस वर्ग को जोड़े रखने के लिए सरकार के पास कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। ऐसे में ठीक चुनाव के दौरान अगर मध्य वर्ग के बीच भ्रम या आक्रोश पैदा हुआ तो हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा।