जनजीवन ब्यूरो / पटना । बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जमुई की रहने वाली प्रेरणा राज ने 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। टॉपर प्रेरणा को 500 में से 457 अंक मिले हैं।
10वीं की परीक्षा में इस साल 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 91 हजार 243 छात्र और 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं। इस साल कुल 1,426 केंद्रों पर परीक्षा हुई। साल 2017 में रिजल्ट 22 जून को जारी हुआ था।
बता दें कि पहले यह नतीजे 20 जून को आ रहे थे लेकिन बाद में रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। बिहार बोर्ड की परीक्षा को आयोजित कराने के लिए राज्य भर में 1426 केंद्र बनाए गए थे। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन बीएसईबी (BSEB) ने 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच कराया था।
ADVERTISEMENT