जनजीवन ब्यूरो / मेंगलुरु । कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर सियासी संकट के बादल साफ होते दिखाई नहीं दे रहे हैं. सियासी हलके में तो यहां तक चर्चा है कि 5 जुलाई को आने वाले बजट से पहले ही कुमारस्वामी की कुर्सी हिल सकती है. अब खबर आ रही है कि असंतुष्ट सिद्धारमैया से मिलने एक मंत्री समेत कांग्रेस के 9 विधायक दक्षिण कन्नडा जिले के बेलतानगडी पहुंच रहे हैं. पूर्व सीएम के रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवगौड़ा ने बुधवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस सुझाव को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि राज्य को नया बजट पेश करने की बजाए पूरक बजट पेश करना चाहिए.
पिछले कुछ दिनों से सिद्धारमैया लगातार सीएम कुमारस्वामी को लेकर अपना असंतोष जाहिर कर रहे हैं. इससे न केवल जेडीएस विधायकों में रोष बढ़ रहा है बल्कि कांग्रेस के भी कई नेताओं में असंतोष फैल रहा है.
इस संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं सिद्धारमैया के सुझाव की आलोचना नहीं करना चाहता. उन्होंने पहले कई बजट पेश किए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री (एचडी कुमारस्वामी) कुछ नया नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि नई सरकार के लिए यह उचित है कि वह पूरक की बजाए नया बजट पेश करें.’
वहीं, सिद्धारमैया और कुमारस्वामी के बीच मतभेद की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा, ‘वहां कोई समस्या नहीं है. राहुल गांधी ने जो निर्णय लिया है हम उसका पालन करेंगे. कुछ लोग मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्र हित और पार्टी के हित को देख रहे हैं.’
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी 5 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करने जा रहे हैं. इसी मामले को लेकर एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया से कोई मतभेद होने से इनकार किया है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो जेडी (एस)-कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष भी हैं, का कहना है कि वह इस समय पूर्णतया ब्रेक पर हैं और अपने उपचार के दौरान फोन कॉल्स भी नहीं उठा रहे हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि उनकी अपने विश्वसनीय एसटी सोमशेखर, बी सुरेश और एन मुनिरत्न के साथ लगातार बातचीत जारी है.