जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज दोपहर एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हादसे से हड़कंप मच गया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 पायलट, 2 फ्लाइट इंजिनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था लेकिन बाद में सरकार ने इसका खंडन कर दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है। DGCA ने हादसे की जांच के लिए अपनी एक टीम को मौके पर भेजा है।
बता दें कि घाटकोपर में जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन इमारत पर एक चार्टर्ड प्लेन आ गिरा। बताया जाता है कि VT-UPZ प्लेन वर्ष 2014 तक यूपी सरकार का था। बाद में यूपी सरकार ने इसे यूवाई एविएशन बांबे को बेच दिया। इस प्लेन में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस ने बताया कि 12 सीटर किंग एयर C90 विमान ने जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी जो घाटकोपर के जागृति नगर इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।
विमान हादसे में मारे गए लोगों के शवों को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हमारे कंट्रोल रूम को दोपहर सवा एक बजे विमान हादसे की सूचना मिली। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हमारे जवान तुरंत मौके के लिए रवाना हुए। हादसे के बाद लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और कई वॉटर टैंकरों को भेजा गया।’ एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया है।
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के ठीक बाद घटनास्थल से एक व्यक्ति को आग की लपटों समेत बाहर आते देखा गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड के तीन इंजिन और एक जंबो वॉटर टैंकर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है। मुंबई पुलिस ने घटना की जांच की बात कही है। हादसे का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
प्लेन मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 27 से तीन किमी की दूरी पर था जब क्रैश हुआ। मेन रनवे 09/27 को बंद कर दिया गया है और वहां के ऑपरेशन्स सेकंडरी रनवे को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। दरअसल, क्रैश का स्थान मेन रनवे तक पहुंचने के रास्ते में आता है और वहां से निकल रहे धुएं के कारण हवाई यातायात बाधित हो सकता था।