जनजीवन ब्यूरो / मगहर । संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसे संकीर्ण दायरों से ऊपर उठकर काम करने की अपील की। संत कबीर के दोहों का जिक्र करते हुए पाखंड और भेदभाव का विरोध करने की अपील योगी ने की।
जहां जाति वर्ण कुल नाई…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज मगहर की धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदीजी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। आप सब जानते हैं कि यह वर्ष मध्यकालीन महान संत कबीरदास जी का निर्वाण वर्ष है। 500 वर्ष पूर्व इस महान संत ने रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा था- हम वासी उस देश के जहां जाति वर्ण कुल नाई। 2014 लोकसभा चुनाव के पूर्व इस देश के अंदर नरेंद्र मोदी ने एक ही नारा दिया था सबका साथ सबका विकास का। प्रधानमंत्री से जब प्रश्न किया गया कि देश का संचालन कैसे होगा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारी सरकार किसी जाति, किसी मत, किसी सम्प्रदाय का नहीं बल्कि इस देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं और इस देश के 125 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य करेगी।’
‘मोदीजी के नेतृत्व में तेजी से विकास’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 8.85 लाख आवास और शहरी क्षेत्र में 4.12 लाख आवास बनाने का काम किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कृपा से हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। आपने विगत 4 वर्षों के अंदर देखा होगा कि आज भारत के अंदर विश्वास का एक वातावरण पनपा है। आज देश के अंदर हर क्षेत्र में विकास ने एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है। आज भारत ने दुनिया में सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था में अपना स्थान बनाया है।’
क्या काशी क्या ईश्वर मगहर…
रुढ़ियों के विरोध का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘प्रधानमंत्रीजी स्वयं गोरखपुर आए। 26 साल से फर्टिलाइजर फैक्ट्री बंद पड़ी थी। उसे शुरू करने का काम उनकी सरकार ने किया। एक मान्यता थी कि काशी में मरने से स्वर्ग मिलता है और मगहर में मरने से नर्क मिलता है। 500 साल पहले संत कबीर ने कहा था- क्या काशी क्या ईश्वर मगहर, राम हृदय बस मोरा। इसलिए हमारे जीवन में रुढ़िवादिता विकास में बाधक है। जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से संकीर्णता आती है।’
कबीर के दोहों का जिक्र करते हुए योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ ।
‘किसानों के हित में काम’
सीएम योगी ने कहा, ‘हर क्षेत्र में नए-नए कार्य करने के लिए मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ। 8000 करोड़ का पैकेज गन्ना किसानों के लिए घोषित हुआ है। देश के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए और किसानों को समर्थन मूल्य का डेढ़ गुना दाम मिले, इस दिशा में काम किया है। उनका यशस्वी और तेजस्वी नेतृत्व देश के अंदर उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम बनाने में कारगर होगा।’
कबीर की मजार पर मोदी-योगी
पीएम मोदी ने इस दौरान 24 करोड़ रुपये की लागत से संत कबीर अकादमी, मगहर का शिलान्यास भी किया। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मगहर स्थित संत कबीर के समाधिस्थल का दौरा किया। यहां कबीर की मजार पर पीएम मोदी ने चादर भी चढ़ाई। वहीं, कबीर मठ की ओर से भी पीएम मोदी के स्वागत की खास तैयारियां की गईं। उन्हें खास तुलसी की माला के अलावा झीनी चदरिया, कबीर चरित्र और बीजक उपहार के तौर पर दिया गया। इसके साथ ही मठ की ओर से उन्हें वस्त्र भी पहनाया गया। इस दौरान सीएम योगी को टोपी पहनने के लिए दी गई। हालांकि उन्होंने टोपी तो नहीं पहनी लेकिन उसका स्पर्श करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।