No Result
View All Result
जनजीवन ब्यूरो
हजारीबाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग स्थित बरही राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखते हुए राज्यवासियो को भारोसा दिलाया कि झारखंड में बंद पड़े युरिया कारखानों को फिर से शुरू करने की कोशिश की जायेगी ।
राज्य में सिंदरी खाद कारखाना सालों से बंद पड़ा है। इस खाद कारखाना के शुरु होने से राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। लेकिन झारखंड गठन होने के बावजूद किसी भी सरकार ने इसे शुरु करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। लिहाजा जिस राज्य से दूसरे राज्यों को युरिया समेत तमाम तरह के खाद आपूर्ति किए जा सकते थे, उस राज्य को दूसरे राज्यो से खाद मंगवानी पड़ती है।
प्रधानमंत्री ने प्रत्येक राज्य के एक जिले को शहद उत्पादन के क्षेत्र में विकसित किया जाने पर जोर दिया है। साथ ही झारखंडम में डेयरी उत्पादन को बढ़ावा देने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें-
No Result
View All Result