जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । पिछले साल यहां एक होटल में गर्लफ्रेंड की मौत के सिलसिले में पुलिस ने एक 23 वर्षीय इस्राइली नागरिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में यौन संबंध के दौरान गर्लफ्रेंड की दम घुटने से मौत की पुष्टि होने के बाद इस्राइली नागरिक ओरिरोन यकोव के खिलाफ सोमवार को गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। आरोपी की 20 वर्षीय प्रेमिका भी इस्राइली नागरिक थी।
यह घटना पिछले साल मार्च में उस समय हुई जब भारत दौरे पर आए यकोव और महिला एक पर्यटक दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके के एक होटल में रुके थे। अधिकारी ने बताया कि होटल के कमरे में यौन संबंध के दौरान यकोव ने महिला के गर्दन पर कथित तौर पर इतना दबाव बना दिया कि उसका दम घुट गया।
ADVERTISEMENT