जनजीवन ब्यूरो / पटना : जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे है़ जहां वे आज शाम बिहार भवन में 6 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में जदयू की भावी रणनीति का खाका खींचा जायेगा. रविवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तस्वीर साफ हो जायेगी कि पार्टी की भावी राजनीति का रुख क्या होगा. कहने को तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दो ही महत्वपूर्ण एजेंडे हैं.
इनमें पहला एजेंडा है वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बातचीत और दूसरा है संगठन को किस तरह से प्रभावी बनाया जाये, जिससे लोकसभा के अलावा चार राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व हो सके. सूत्रों के मुताबिक पार्टी की बैठक के बाद नीतीश कुमार दिल्ली में रामविलास पासवान से मुलाकात भी कर सकते हैं. इस दौरान दोनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो सकती है.
वहीं, नीतीश कुमार कल यानी रविवार की सुबह 10 बजे जंतर-मंतर स्थित जदयू मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे. कल ये बैठक दिल्ली में 2 बजे होनी है. नीतीश कुमार के जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ये जंतर मंतर स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है. बैठक में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों व विस्तार से जुड़े विषयों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव और बिहार को विशेष दर्जे की मांग जैसे विषयों पर चर्चा होगी. इसमें संगठनात्मक गतिविधियों, के साथ-साथ मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा होगी़