नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने सोमवार को नोएडा स्थित दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग का उद्घाटन किया. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि इस फैक्ट्री से जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं यह यूनिट मेक इन इंडिया को भी गति देगा.
मोदी ने इस मौके पर कहा कि इस यूनिट में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मोदी ने इस यूनिट के लिए सैमसंग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पांच हजार करोड़ का यह निवेश सैमसंग के साथ-साथ दोनों देशों के रिश्तों को भी मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा, जहां कोरियाई प्रोडक्ट न हो. उन्होंने कहा कि मोबाइल निर्माण में भारत दूसरे नंबर पहुंच गया है. मोबाइल फैक्ट्रियों की संख्या दो से बढ़कर 120 पहुंच गयी है, जिनमें से 50 से ज्यादा सिर्फ नोएडा में है. इससे चार लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार मिला है. उन्होंने बताया कि इस यूनिट में हर महीने करीब 1 करोड़ मोबाइल फोन बनेंगे, जिसका 30 फीसदी निर्यात किया जायेगा. उन्होंने कहा, देश में अब कम महंगे फोन, तेज गति के इंटरनेट, सस्ते डाटा से सेवाओं की पारदर्शी तरीके से आपूर्ति सुनिश्चित होगी.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन मेट्रो से नोएडा पहुंचे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में दोनों नेताओं के दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने का फोटो जारी किया है. पीएमओ की ओर से जारी एक अन्य चित्र में उन्हें यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर दिखाया गया है. दोनों नेता गांधी स्मृति भी गये जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन सुने. दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में बताया कि पीएम मोदी ने एक आदमी की तरह टोकन लेकर मेट्रो में सफर किया. साथ ही इस दौरान बाकी यात्री भी मेट्रो में यात्रा करते रहे.
फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दक्षिण कोरिया और उत्तर प्रदेश का पुराना रिश्ता है. अब इस रिश्ते को एक नया आधार मिला है. प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए योगी ने कहा, ‘जब मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना तब सैमसंग इस प्रोजेक्ट को यहां से बाहर ले जाने के लिए तैयार था. तब मैंने सैमसंग से बात की और मई 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सैमसंग ने एमओयू साइन किया. इस कंपनी में 35 हजार से अधिक रोजगार सृजन होगा.’
मेट्रो से पीएम मोदी पहुंचे नोएडा, सैमसंग कंपनी का करेंगे उद्घाटन
दिल्ली मेट्रो से नोएडा आ रहे हैं पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन
दिल्ली मेट्रो में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ पीएम मोदी
गांधी स्मृति गये थे पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन। महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि अर्पित की
गांधी स्मृति गए थे पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन
प्रधानमंत्री के द्वारा इस यूनिट के उद्घाटन से ठीक पहले सपा ने यह कहकर कटाक्ष किया है कि यह यूनिट भी अखिलेश यादव सरकार के द्वारा लाई गई थी। सपा ने अखिलेश यादव के 17 अक्टूबर 2016 के उस ट्वीट को भी सामने रखा है जिसमें वे 2000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस संयंत्र के लिए सैमसंग कंपनी को धन्यवाद दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अखिलेश सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा निवेश कराने के प्रयासों के तहत इस समझौते को अमल में लाया गया था।
सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने इसे भी योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अखिलेश सरकार द्वारा किये जा चुके कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश बताया है। एक सपा नेता ने ‘राम-राम जपना, पराया काम अपना’ हैश टैग का उपयोग करते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जब भाजपा नेता इस यूनिट का उद्घाटन करेंगे तब वे अखिलेश यादव को धन्यवाद अवश्य देंगे।
समाजवादी पार्टी वर्तमान सरकार पर हमेशा इस बात को लेकर हमला करती रही है कि वह अखिलेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है। इसके पूर्व लखनऊ और नोएडा में मेट्रो की शुरुआत और एलिवेटेड रोड के निर्माण के मामलों पर भी सपा ने इसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।