जनजीवन ब्यूरो / पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ का फिल्मी अंदाज में दौरा किया. अपनी छवि पिता लालू प्रसाद की तरह पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता के बीच सत्तू पार्टी की. गाय को चारा खिलाया, चापाकल पर स्नान भी किया.
महुआ के विधायक तेज प्रताप यादव ने करहटिया बुजुर्ग में राजद नेता अशोक महतो के आवास पर सत्तू पार्टी की. खुद को जमीनी नेता दिखाने के लिये जमीन पर बैठकर सत्तू खाया. साइकिल-रिक्शा चलाकर गांव वालों से जनसंपर्क किया. एसडीओ – बीडीओ को मौके पर ही समस्याएं दूर करने के निर्देश दिये. तेज प्रताप ने एक किसान के घर में चारा काटकर गाय को खिलाया. सड़क से कचरा हटाने को झाड़ू भी लगायी.
महुआ विधान सभा क्षेत्र जनसंपर्क के दौरान तेज प्रताप यादव ने देश को आरएसएस-भाजपा मुक्त बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि सत्तू की महक को पूरे देश मे फैलाना है. इस महक से बिहारवासियों की मेहनत-संस्कृति को दूसरे राज्य के लोग समझेंगे. इससे देश भाजपा और आरएसएस से मुक्त होगा.