ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत का सपना साकार करने में रेलवे अग्रिम भूमिका निभा रहा है। रेलवे ने इसके लिए विशेष अभियान चलाया। रेलवे स्टेशनों को साफ सुथरा बनाने की पहल करते हुए उसे वहां की संस्कृति से जोड़ा। साफ सुथरा और बेहतर सांस्कृतिक अमलीजामा पहनाने वाले रेलवे स्टेशनों को पुरस्कृत भी किया। इसी क्रम में बल्हारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
रेल मंत्री ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया। मधुबनी और मदुरई रेलवे स्टेशन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि गांधीधाम, कोटा और सिकंदराबाद को तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर मौजूद रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्विनी लोहनी ने बताया कि 62 स्टेशनों के सौंद्रर्यीकरण के बीच इन सात स्टेशनों को चुना गया। इस दौर में मध्यप्रदेश का भोपाल, जबलपुर, कटनी, रतलाम, रीवा, मंदसौर और छत्तीसगढ़ का राजनादगांव समेत कई राज्यों के रेलवे स्टेशन भी शामिल थे। इसके लिए रेलवे स्टेशनों को क्षेत्रीय स्तर पर कला के माध्यम से बेहतर और स्वच्छ बनाने की थी। प्रथम पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दस लाख रूपए का चेक दिया गया। वहीं द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को क्रमश: पांच लाख और तीन लाख रूपए का चेक दिया गया।