जनजीवन ब्यूरो / बनारस । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री आज दो दिवसीय दौरे पर बनारस जा रहे हैं। वह आज आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। यह सड़क राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक शहरों को जोड़ने का काम करेगा । पीएम मोदी आज दोपहर में करीब एक बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां से वो आजमगढ़ चले जाएंगे।
वहां से चार बजे के बाद पीएम वाराणसी के कचनार (राजातालाब) की जनसभा में आएंगे। यहां से छह बजे के बाद डीरेका चले जाएंगे। रात्रि विश्राम के बाद पीएम 15 जुलाई की सुबह 10 बजे के बाद मिर्जापुर चले जाएंगे। वहां से एक बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे।
यहां से पीएम कर्नाटक दौरे पर चले जाएंगे। पीएम आगमन के एक डेढ़ घंटा पहले प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ जाएंगे। पीएम आगमन से लेकर प्रस्थान तक साथ रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के अपने 13 वें दौरे में संसदीय क्षेत्र की जनता को 936.95 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का तोहफा देंगे। पीएम 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
बताया कि आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। राजातालाब में जनसभा को संबोधित करने के बाद डीरेका में विशिष्टजनों से मुलाकात और मेरी काशी पुस्तक का विमोचन करेंगे।
15 जुलाई को डीरेका में पार्टी के सेक्टर संयोजकों की बैठक लेने के बाद बाण सागर परियोजना का लोकार्पण करने मिर्जापुर जाएंगे। प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में हर घर से कम से कम एक व्यक्ति से जनसभा में आने की अपील की गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में इतना विकास कार्य किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को ‘ऊर्जा गंगा’ की सौगात देंगे। बीएचयू, डीरेका और भेल के आवासीय परिसर में शुरू हुए पीएनजी के अलावा सीएनजी सप्लाई सिस्टम और हरिश्चंद्र घाट पर प्राकृतिक गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह जनता को समर्पित करेंगे। ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत कराए गए कार्यों के लोकार्पण की तैयारियाें को अंतिम रूप देने में गेल इंडिया के अधिकारी जुटे हैं।
गेल इंडिया ने अब तक यहां पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) के 3200 कनेक्शन डीरेका में दिए हैं जबकि बीएचयू परिसर के 1500 और भेल के 32 आवासों में कनेक्शन दिए गए हैं। दो सीएनजी (हरहुआ और डीरेका) स्टेशन तैयार हैं और प्रायोगिक तौर पर अभी 500 ऑटो को इसकी सप्लाई दी जा रही है।