जनजीवन ब्यूरो / मिदनापुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रैली के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 22 लोग जख्मी हो गए। घायलों में 14 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक घायलों में कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं। भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मिदनापुर के जिला अस्पताल में घायल समर्थकों का हाल जानने पहंचे।
बताया जाता है कि रैली स्थल पर बने मुख्य प्रवेशद्वार के पास उक्त पंडाल लोगों को बारिश से बचाने के लिए बनाया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ममता ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम मिदनापुर की रैली में सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज्य सरकार उन्हें हर तरह की चिकित्सा सेवा मुहैया कराएगी।
बताते चलें कि रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते हुए नजर आए थे। लेकिन भाजपाइयों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण को कुछ देर के लिए रोक भी दिया था। रैली के दौरान पंडाल के अंदर भाजपा के कई उत्साही समर्थकों को भीड़ दिखाई दे रही थी। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय भाजपा इकाई के साथ-साथ मोदी के निजी कर्मचारी, उनके डॉक्टर और एसपीजी कर्मी घायल लोगों की मदद के लिए आगे आए।
बताते चलें कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर मिदनापुर में किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।