जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । 500, 200, 50, 10 रुपए के नए नोट के बाद अब 100 रुपए के नोट आपके हाथों में जल्द होगा। आरबीआई ने 100 रुपये के नोट का डिजाइन जारी किया है। नए नोट अगस्त में जारी होगा। हालांकि इस नोट में आरबीआई का गुजरात कनेक्शन भी साफ तौर पर दिखा रहा है।
बैगनी रंग का होगा नोट
सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन और रंग में होगा। जहां इस नोट का साइज अभी चल रहे 500 रुपये के नोट के बराबर होगा। वहीं नए नोट के रंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस नोट को बैगनी रंग में जारी किया जाएगा।
ADVERTISEMENT