जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली करीब 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कांग्रेस ने मोदी सराकर पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ‘इस मामले में मोदी सरकार कांग्रेस को फंसाने का षड्यंत्र रच रही है और अपने काले कारनामों पर पर्दा डाल रही है। और इस षडयंत्र के बाद देश के लोग कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेंगे।’
सुरजेवाला ने आगे कहा ‘दो दिन पहले ही इस मामले में क्रिस्टियन माइकल को दुबई से गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन उनके वकील का कहना है कि सीबीआई माइकल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है।’ उन्होंने आगे कहा ‘भारत सरकार की कठपुतली एजेंसियां सीबीआई/ईडी एक तरफ तो दुबई की अदालत में कोई भी साक्ष्य या सबूत पेश करने में विफल रहे हैं, और दूसरी तरफ क्रिश्चन मिशेल को एक षडयंत्रकारी पुर्जे की तरह इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुर्भावना व पूर्वाग्रह से साजिश कर रहे हैं।’
सुरजेवाला ने कहा ‘देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री व सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसी झूठी साजिश जगजाहिर हुई है, और वो भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर। क्या प्रधानमंत्री और उनकी सरकार की संलिप्तता साफ जाहिर नहीं हो जाती। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मोदी सरकार सीबीआई/ईडी को एक राजनैतिक हथियार के तौर पर राजनैतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए इस्तेमाल कर रही है, न कि अपराधों की जांच और कानून के शासन की अनुपालना के लिए। भारतीय जनता पार्टी का चाल,चेहरा और चरित्र आज देश और दुनिया के सामने पूरी तरह बेनकाब हो गया है।’