जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : राजनीतिक जोड़-तोड़ के माहिर खिलाड़ी अमर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यहां मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. हालांकि उनके बीच क्या बातचीत हुयी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. अमर सिंह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे लेकिन पिछले साल अखिलश यादव की अगुवाई वाले संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.
इसके बाद से ही उनके भगवा दल से जुड़ने के कयास लग रहे हैं. अमर सिंह ने हाल ही में कहा था कि वह भाजपा में शामिल होने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उन्हें न तो इसके लिए कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है. अमर सिंह के भाजपा के कुछ कद्दावर केंद्रीय नेताओं से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं.
इससे पहले भी योगी द्वारा साल के बुलाए गए इन्वेस्टर्स समिट में अमर सिंह ने हिस्सा लिया था.