सियासी पिच पर दो दशक से ज्यादा संघर्ष करने के बाद पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने नवाज शरीफ को अपनी रिवर्स स्विंग से क्लीन बोल्ड कर ही दिया। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बहुमत से कुछ कम सीटें जीतीं हैं, जिसकी भरपाई निर्दलीय उम्मीदवारों के जरिये कर ली जाएगी। जादुई आंकड़ों के साथ इमरान नये पाकिस्तान के नये कप्तान बनने को तैयार हैं।
दुनिया के किसी भी देश में किसी क्रिकेटर के पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाने वाले इमरान ने क्रिकेट की पिच से लेकर सियासी पिच तक कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने हार से निराश होकर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद वापसी की और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाया, तो जेल जाने के बाद सियासत में जोरदार वापसी कर नवाज शरीफ पर ऐसा हमला किया कि उन्हें पीएम की कुर्सी ही नहीं गंवानी पड़ी, बल्कि भ्रष्टाचार के आरोप में वह और उनकी बेटी मरियम इस समय जेल में हैं। इमरान की मुहिम के चलते अब पाकिस्तान में शरीफ और भुट्टो परिवार के बाद नियाजी परिवार की सियासत का दौर आ गया है। पढ़ें इमरान खान के क्रिकेट की पिच से राजनीतिक गलियारों तक का सफर
इमरान पाकिस्तान के इतिहास में इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्हें संन्यास लेने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति जिया उल हक के आग्रह पर वापसी करनी पड़ी थी। दरअसल, उनकी कप्तानी में 1987 में पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इससे निराश इमरान ने संन्यास की घोषणा कर दी।
हालांकि, जिया उल हक के आग्रह पर वह फिर से कप्तान बने और 1992 में पाकिस्तान को किक्रेट वर्ल्ड कप दिलाया। 5 अक्टूबर 1952 को लाहौर के एक रईस परिवार में जन्में इमरान ने 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और 1974 में वन डेब्यू किया। इमरान ने 25 मार्च, 1992 को आखिरी वन डे भी इंग्लैंड के खिलाफ खेला।
22 साल पहले सियासी पिच पर उतरे, जेल भी गए
लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 1975 में स्नातक इमरान क्रिकेट के हर संस्करण से संन्यास लेने के बाद 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी बनाकर सियासी पिच पर उतरे। हालांकि, 1997 में वह पहला चुनाव हार गए। 2002 के चुनाव में भी पीटीआई से सिर्फ इमरान ही जीते। तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के आपातकाल की घोषणा के बाद नवंबर, 2007 में वह जेल भी गए। उन्होंने 2008 के चुनावों का बहिष्कार किया। 2009 में तत्कालीन आसिफ अली जरदारी सरकार ने उन्हें घर में नजरबंद कर दिया।
‘नया पाकिस्तान’ का नारा दिया
इमरान ने 2013 में ‘नया पाकिस्तान’ का नारा दिया। इसके बाद पूरे देश में शरीफ और भुट्टो परिवार के खिलाफ आक्रामक प्रचार किया। पनामा लीक्स स्कैंडल में नाम आने पर नवाज शरीफ और उनकी पार्टी पीएमएल-एन पर जमकर हमले किए। उनके भ्रष्षचार विराधी आंदोलन के चलते नवाज को पीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी। वह और उनकी बेटी मरियम जेल में हैं। इमरान ने स्वच्छ सरकार, भ्रष्टाचार विरोधी कानून, स्वतंत्र नयायपालिका, दुरुस्त पुलिस व्यवस्था और आतंकवाद विरोधी पाकिस्तान पर जोर दिया।
तीसरी पत्नी की भविष्यवाणी हुई सच
इमरान ने दूसरी बेगम रेहम खान से तलाक के बाद फरवरी, 2018 में अपनी धार्मिक गुरु बुशरा मानेका से तीसरी शादी की। इमरान राजनीति से लेकर निजी जीवन के सभी फैसले बुशरा की सलाह पर ही लेते हैं। जनवरी, 2018 में बुशरा ने इमरान को बताया था कि तीसरी शादी करने के बाद ही वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इमरान ने 1995 में ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ से निकाह किया। नौ साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया। इसके 10 साल बाद 2014 में उन्होंने टीवी एंकर रेहम खान से दूसरी शादी की। रेहम ने 10 महीने चली अपनी शादी के दौरान इमरान पर यौन शोषण तक के आरोप लगाए। रेहम ने एक किताब लिखकर इमरान को लेकर कई बड़े खुलासे करने का दावा किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री से जुड़ चुका है नाम
इमरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। एक समय था जब इमरान को प्ले-ब्वॉय के तौर पर भी जाना जाता था। इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी किताब में इमरान की सेक्सुअल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।
इतना ही नहीं रेहम ने ये भी बताया कि इमरान के कई एक्ट्रेस के साथ भी संबंध रह चुके हैं। खबरों की मानें तो इमरान का नाम 70 के दशक की एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ भी जुड़ा है। हालांकि जीनत या इमरान ने इन खबरों पर कभी बात नहीं की।