जनजीवन ब्यूरो / चेन्नै । तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके के बुजुर्ग नेता एम. करुणानिधि की सेहत खराब हो गई है जिसके बाद उनके घर पर राजनीतिक नेताओं का तांता लगा हुआ है। 94 साल के एम करुणानिधि का पेशाब की नली में इंफेक्शन के कारण घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य सियासी दल के नेताओं ने करुणानिधि के बेटे स्टालिन से बात कर उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना की है।
वहीं करुणानिधि के खराब स्वास्थ्य के बीच स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ट्वीट करते हुए लिखा है कि करुणानिधि ने जीवन में तमाम व्यवधानों को पार कर एक योद्धा के रूप में काम किया है और डीएमके के कार्यकर्ताओं को भी उस रास्ते का अनुसरण करना होगा।
बुधवार को ओ.पन्नीरसेल्वम के अलावा राजनेता कमल हासन + भी करुणानिधि से मिलने जा चुके हैं। वहीं उनकी तबीयत पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने करुणानिधि के बेटे स्टालिन और बेटी कनिमोझी से बात की है। पीएम ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैंने स्टालिन और कनिमोझी जी से करुणानिधि जी की सेहत के बारे में बात की है और उन्हें हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिया है। मैं उनके स्वास्थ्य के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’
गुरुवार को जारी किए गए बयान में कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वाराज ने कहा कि उम्र बढ़ने की वजह से करुणानिधि की सेहत में मामूली गिरावट आई है। सेल्वाराज ने कहा, ‘उनका फिलहाल बुखार और यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण का इलाज चल रहा है। उन्हें एंटीबायोटिक्स और तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। वह उन्हें घर में ही अस्पताल जैसी देखभाल मुहैया करवा रहे हैं।’
करुणानिधि का हाल जानने के लिए उनके घर पर समर्थकों के अलावा राज्य के दिग्गज नेताओं का तांता लग गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन और उनकी बेटी कनिमोझी से फोन पर उनका हाल-चाल पूछा और उनसे किसी भी चीज की जरुरत होने पर मदद देने को कहा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
करुणानिधि को देखने के बाद पनीरसेल्वम और उनके कैबिनेट सहयोगी डी जयकुमार ने कहा करुणानिधि अब ठीक हैं। जयकुमार ने कहा, ‘करुणानिधि जल्द ही ठीक होकर लौट आएंगे।’ जयकुमार ने कहा कि यह सत्तासीन पार्टी की राजनीतिक सभ्यता है कि वह करुणानिधि के घर जाकर उनसे मुलाकात करे। उन्होंने बताया कि डीएमके का एक प्रतिनिधिमंडल अपोलो अस्पताल आया था जहां पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का साल 2016 में इलाज चल रहा था।
एआईएडीएमके प्रतिनिधिमंडल जिसमें मंत्री एसपी वेलुमनी और पी थंगामनी शामिल थे उन्होंने करुणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से बातचीत की। हाल ही में करुणानिधि को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।