जनजीवन ब्यूरो / रांची । राज्य के रामगढ़ जिले में 40 वर्षीय आदिवासी की मौत भूख से हो गई है। मृतक की पत्नी ने दावा किया कि भूख के कारण उसके पति की मौत हुई है। महिला के अनुसार उसके पास राशन कार्ड नहीं था।
राज्य में विलुप्त हो रहे बिरहोर समुदाय के राजेंद्र बिरहोर की बृहस्पतिवार को मांडू प्रखंड के नवाडीह गांव में मौत हो गई। जबकि जिला अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि बिरहोर की मौत ‘बीमारी’ के कारण हुई है।
बिरहोर की पत्नी 35 वर्षीय शांति देवी ने बताया कि उसके पति को पीलिया था। उसके परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे अपने पति के डॉक्टर द्वारा बताया गया खाद्य पदार्थ और दवाई खरीद सके।
ADVERTISEMENT