जनजीवन ब्यूरो / गोरखपुर: यूं तो यूपी के सीएम से आशीर्वाद लेने वाले शिष्यों की भरमार थी, मगर एक शिष्य के आशीर्वाद लेते हुए तस्वीरें वायरल होने पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है. यह शिष्य हैं यूपी पुलिस के डीएसपी रैंक के अफसर प्रवीण कुमार सिंह, जिन्होंने वर्दी में सीएम योगी को तिलक लगाया और घुटने के बल बैठकर और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से घुटने के बल बैठकर आशिर्वाद लिया. साथ ही सीएम को भी तिलक लगाकर उस तस्वीर को फेसबुक पर डाला. फेसबुक पर फोटो डालने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
मूल रूप से जौनपुर निवासी डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह 2014 बैच के पीपीएस अफसर हैं और इस वक्त गोरखपुर में गोरखनाथ सर्कल के डीएसपी के पद पर तैनात हैं.
एक तस्वीर में प्रवीण कुमार सिंह, सीएम योगी को माला पहना रहे हैं. आपको बता दें कि प्रवीण कुमार इस समय गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में सर्किल ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे कई पुलिल स्टेशन हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुये प्रवीण कुमार सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि वह गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम से नहीं गोरखनाथ मंदिर के महंत से आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ ही फोटो के साथ लिखा है ‘फिलिंग ब्लिस्ड’.
हालांकि इस तस्वीर का विरोध करने वालों की संख्या जितनी ज्यादा थी, वहीं ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जिन्हें इसमें कुछ गलत नहीं लग रहा. उनका मानना है कि पुलिस अफसर सीएम के सामने नहीं बल्कि गोरक्षपीठाधीश्वर के सामने बैठा था और ऐसा करते समय उसने कैप भी नहीं लगाई हुई थी जिसके बिना वर्दी अधूरी होती है. ये तस्वीरें खुद डीएसपी प्रवीण कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थीं.
लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से नई बहस शुरू हो गई है कि क्या पुलिस की वर्दी पहनकर इस अधिकारी को ऐसा करना चाहिये. फेसबुक और ट्विटर पर इसके पक्ष और विपक्ष हर तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों का कहना है कि इससे कई दूसरे धर्मों से संबंध रखने वाले अधिकारी भी वर्दी में ही धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगेंगे. वहीं कुछ कहना है पांच मिनट के लिये वर्दी बदलने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में ही इस तरह के विवाद के बाद एक पुलिस के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था. जहां एक साध्वी से यह पुलिस अधिकारी आशीर्वाद ले रहा था.