जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । CBSE (सीबीएसई) ने UGC NET 2018 (यूजीसी नेट 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbsenet.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। जूनियर रिसर्च फेलोशिप और यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने के लिए यह परीक्षा 8 जुलाई 2018 को आयोजित की गई थी।
इस बार परीक्षा में तीन नहीं बल्कि दो ही पेपर लिए गए थे। पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट और दूसरा पेपर उम्मीदवार के चुने हुए विषय पर आधिरित था। सीबीएसई पिछले कई वर्षों से नेट की परीक्षा आयोजित कर रहा था लेकिन अब आने वाले वर्ष से मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेट की परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन किया है।
ADVERTISEMENT