जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । 24वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार गोपालकृष्ण गांधी को कौमी एकता, शान्ति एवं सौहार्द्ध के उन्नयन हेतु किये गये अप्रतिम योगदान के लिये दिया जाएगा। पुरस्कार में एक प्रषस्ति-पत्र और दस लाख रूपये की नकद राशि दी जाएगी। यह पुरस्कार 20 अगस्त को दिया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा ने बताय़ा कि राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार,राजीव गांधी के जन्म-दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है। पुरस्कार में एक प्रशस्ति-पत्र और दस लाख रूपये की नकद राशि ऐसे व्यक्ति या संस्था को दी जाती है जिन्होंने कौमी एकता की स्थापना और हिंसा एवं आतंकवाद के खिलाफ उल्लेखनीय योगदान किया हो।
मदर टेरेसा, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, मोहम्मद यूनुस, हितेष्वर सैकिया व सुभद्रा जोषी (संयुक्त), लता मंगेषकर, सुनील दत्त, जगन्नाथ कौल, दिलीप कुमार, डॉ॰ (श्रीमती) कपिला वात्स्यायन, तीस्ता शीतलवाड व हर्ष मंदर (संयुक्त), एस.एन. सुब्बाराव, स्वामी अग्निवेष व मदारी मोईदीन (संयुक्त), के.आर. नारायणन, निर्मला देषपांडे, हेमदत्त, प्रो॰ एन. राधाकृष्णन, गौतम भाई, मौलाना वाहिदुदीन खां, स्पिक मैके, डी.आर. मेहता, उस्ताद अमजद अली खान, मुजफ्फर अली एवं शुभा मुद्गल को यह सम्मान दिया जा चुका है।