जनजीवन ब्यूरो / नयी दिल्ली : असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं होने का मुद्दा बुधवार यानी आज भी संसद में गूंज सकता है. एनआरसी ड्राफ्ट पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है. इससे पहले मंगलवार को विपक्ष ने संसद के अंदर और बाहर उठाया. संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने इसे शरणार्थी संकट बताते हुए वापस लेने की मांग की. लोकसभा में कांग्रेस, टीएमसी, सपा, जेडीएस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के रुख पर सवाल उठाया. कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार एनआरसी में 40 लाख लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे.
अमित शाह के बयान को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, वेल में पहुंचे विपक्ष के सांसद
-हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 2 अगस्त तक के लिए स्थगित.
-अमित शाह के बयान पर टीएमसी और कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन राज्यसभा में जारी है. संसद के वेल में टीएमसी सांसद जमा हुए हैं और पीएम जवाब दो के नारे लगा रहे हैं.
-फिर से शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही लेकिन हंगामा जारी है. राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) मुद्दे पर विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं.
-#NRCAssam : ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है. सिविल वार की बातें करना निंदनीय है.
-असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री होने के नाते उनको सिविल वॉर को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. हम इस बयान की निंदा करते हैं.
-डोकलाम मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बड़े ही बुद्धिमानीपूर्वक डोकलाम मुद्दे को सुलझा लिया गया है.
-सभापति वेंकैया नायडू की चेतावनी के बाद भी सांसदों ने हंगामा जारी रखा जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
-राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करने पर नाराज हुए सभापति वेंकैया नायडू, सदस्यों को चेतावनी दी.
-राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने अमित शाह के बयान का जिक्र किया और कहा कि हमारे बीच मौजूद एक माननीय ने राजीव गांधी जी के बाद के सभी पीएम को बुजदिल कहा है. इसे रिकार्ड से निकाला जाना चाहिए. इस दौरान उनकी पार्टी के भी नेता अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहे हैं. कांग्रेस ने अमित शाह को उनके मंगलवार के बयान पर माफी मांगने के लिए कहा है.
-लोकसभा की कार्यवाही जारी है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सवालों का जवाब दे रहे हैं.
-संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.
-आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर संसद परिसर में टीडीपी सांसद कर रहे हैं प्रदर्शन