जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर लगातार हमला करने वाली ममता बनर्जी ने संसद में पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।
बताया जाता है कि ममता ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा है। बताया जा रहा है कि आडवाणी और ममता के बीच करीब 15 मिनट तक गुफ्तगू हुई। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच लड़ाई ठनी हुई है। बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाती रही है। इसके अलावा ममता बनर्जी 2019 के चुनावों के मद्देनजर ऐंटी बीजेपी फ्रंट की कवायद में भी जुटी हैं।
ऐसे में बीजेपी के ‘पितामह’ माने जाने वाले आडवाणी के साथ ममता की इस मुलाकात को लेकर चर्चा होना स्वभाविक है। ममता बनर्जी बुधवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने वाली हैं। दरअसल ममता ने अगली साल जनवरी में 19 जनवरी को एक रैली का आयोजन किया है। ममता इस रैली को मेगा ऐंटी बीजेपी इवेंट का रूप देने की कोशिश में जुटी हुईं हैं।
इस क्रम में ममता ने राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकातों का दौर शुरू किया है। मंगलवार को ममता एनसीपी चीफ शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, बीजेपी के बागी यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ राम जेठमलानी से भी मुलाकात कर चुकी हैं।