जनजीवन ब्यूरो / जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के फारुख अब्दुल्ला के भटिंडी जम्मू स्थित निवास का प्रवेश द्वार तोड़कर एक कार घुस गई। सुरक्षाबलों ने कार चालक को बैरिकेडिंग पर रोकने की कोशिश की, लेकिन कार न रोकने पर सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। फाइरिंग के दौरान कार चालक की गोली लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की तरफ से की गयी फायरिंग में कार के ड्राइवर को गोली लगी, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मारा गया व्यक्ति मेंढर का निवासी था और वह फारूक के घर की लॉबी में घुस गया था. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. बठिंडी इलाके में फारुख अब्दुल्ला ही नहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं. इस इलाके के चारों ओर सुरक्षाबलों का बड़ा घेरा है.
एसडी सिंह जामवाल आईजी, जम्मू जोन ने बताया कि, युवक की पहचान मुर्फा शाह, पूंछ निवासी के रूप में हुई है। उसने फारुख अब्दुल्ला के घर में एसयूवी लेकर घुसने का प्रयास किया था। हलांकि उसके पास कोई हथियार नहीं था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
वहीं मारे गए युवक के पिता का कहना है कि उसे क्यों मारा गया इस बात की जांच होनी चाहिए। उसके पास किसी तरह का हथियार भी नहीं था। अगर उसने बैरकेडिंग तोड़ी थी तो सुरक्षाबल उसे रोक कर जांच कर सकती थी। उसके भाई का कहना है कि व ह पूरी तरह ठीक था और अभी पढ़ाई कर रहा है।