जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव गुरूवार 9 अगस्त को होगा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज राज्यसभा में शून्यकाल में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए बुधवार 8 अगस्त को 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि वरिष्ठ पत्रकार और जेडीयू के सांसद हरिवंश एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
सभापति ने कहा कि 9 अगस्त को सुबह 11 बजे जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने यानी जुलाई में समाप्त हो गया।
बता दें कि संसद की पॉवरफुल लोकसेवा समिति की सदस्यता के लिए कांग्रेस ने टीडीपी के केसीएम रमेश को समर्थन किया है। भाजपा ने भूपेन्द्र यादव और जद(यू) के हरिवंश को उतारा है। विपक्षी दलों का समर्थन रमेश को है। 244 सदस्यीय सदन में भाजपा की गिनती 116 करीब बैठ रही है।
बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन के पास राज्यसभा में 105 सांसद हैं जबकि कई और सांसदों से उम्मीद की जा रही है कि वह इन्हें मदद करेंगे। यहां तक कि यदि एनडीए टीआरएस और वाईएसआरसीपी के वोट सुरक्षित करता है, तो अकेले बीजेडी विपक्ष के पक्ष में वोट को स्विंग करने की स्थिति में है।
एक वरिष्ठ बीजेडी नेता ने कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के मामले में पुष्टि की कि गैर विपक्षी उम्मीदवारों को सभी विपक्षी वोटों को अपनाने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बीजेडी कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन नहीं करेगी लेकिन वह गैर कांग्रेसी उम्मीदवार को समर्थन किए जाने पर विचार कर रही है।
राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के चुनाव पर वेंकैया नायडू लगातार हां में जवाब दे रहे हैं। दूसरी तरफ डिप्टी चेयरमैन के कमरे आदि में अपना दखल और उपयोग बढ़ा रहे हैं। डाइनिंग टेबल और बेड भी ताकि आराम किया जा सके। ऐसे में चुनाव के आसार कम। विपक्ष चुनाव चाहता है। सत्ता पक्ष यह पद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह एनसीएसटी बिल, तीन तलाक़ बिल आदि पर संसद की मंजूरी चाहता हैं।
विजय गोयल अनंत कुमार लगातार विपक्ष से संपर्क में है। विपक्ष कुछ लेकर कुछ देने के फ्लोर प्रबंधन की रणनीति पर है। राज्यसभा में सत्ता पक्ष कमजोर है। 10 अगस्त तक ही संसद का मानसून सत्र है, लिहाजा, टसल, मसल, समझाइस और समझौता सब चलने के आसार हैं।