जनजीवन ब्यूरो / पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड पर सवालों के घेरे में आयी समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को लेकर अब BJP के नेता आमने-सामने आ गये हैं. विपक्ष के साथ ही अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया है. मोदी इस मामले में आरोपों का सामना कर रही सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के समर्थन में ट्वीट किया.
विदित हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने रविवार को कहा था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को त्यागपत्र दे देना चाहिए. समाज कल्याण विभाग को पहले से जरूर जानकारी होगी. विभाग को इस मामले में पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह नहीं की जा सकी. यह विभाग की चूक है.
मोदी ने ट्वीट किया कि भाजपा पूरी तरह से मंजू वर्मा के समर्थन में है और उनके खिलाफ कोई भी आरोप नहीं है. जो लोग चार्जशीटेड हैं और सीबीआई कोर्ट की तरफ से रेलवे टेंडर स्कैम में सम्मन पा चुके हैं, जिनकी दो दर्जन से ज्यादा बेनामी संपति ईडी और इनकम टैक्स अटैच कर चुका है वो इस मामले में नैतिकता को लेकर ज्ञान दे रहे हैं.