जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डिजिटल इंडिया की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश भर से एम्स में आने वाले मरीज़ों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब लोग घर बैठे इंटरनेट के ज़रिए डॉक्टर से अपाइन्टमेन्ट ले सकते हैं और जांच की रिपोर्ट भी हासिल कर सकते हैं। डिजिटल इन्डिया कैम्पेन के तहत सरकार दिल्ली और बैंगलूरु के दूसरी सरकारी अस्पतालों को भी इस सुविधा से जोड़ने जा रही है।
तकरीबन एम्स में रोज़ाना दस हज़ार लोग इलाज के लिए आते हैं। डॉक्टर से अपाइन्टमेंट लेने के लिए सुबह से ही एम्स के काउंटर के बाहर लंबी कतार लग जाती है। अपाइन्टमेंट सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ही मिलता है। इसलिए लोग काउंटर खुलने से घंटों पहले ही लाइन में लग जाते हैं। सबसे ज्यादा तकलीफ दिल्ली से बाहर दूर दराज के इलाकों से आने वाले मरीजों को होती है। उन्हें ये पता नहीं होता के अपाइन्टमेंट मिलेगा भी या नहीं।
इस परेशानी को दूर करने के लिए एम्स ने एक नई पहल की है। बुधवार से कोई भी मरीज या उनका रिश्तेदार देश के किसी भी कोने से इंटरनेट के ज़रिए डॉक्टर से अपाइन्टमेंट ले सकता है। ये बिलकुल रेल रिजर्वेशन की तरह काम करेगा। सारी जानकारी www.aiims.edu पर मौजूद है जहां से बुकिंग होगी। बुकिंग के लिए सिर्फ 10 रुपया का फीस लगेगा जो क्रेडिट या डेबिट कार्ट से दिया जा सकता है।
बकौल डॉ. दीपक अग्रवाल, प्रवक्ता, एम्स का कहना है कि हमारा ये पायलेट प्रोजेक्ट था। इस को डिजिटल इन्डिया के तहत सरकार काम कर रही है.. फिलहाल एम्स के 30 डिपार्टमेंट में ये ऑनलाइन सुविधा शुरु की जा रही है। ये सारे वो डिपार्टमेंट हैं जिसकी लोगों को सबसे ज्यादा ज़रूरत पड़ती है। ऑनलाइन बुकिंग के साथ मरीज को डॉक्टर का नाम, कमरा नंबर, वहां तक पहुंचने का रास्ता, दिन, तारीख, समय और क्रमांक बताया जाएगा। मरीज अपने कम्पयूटर पर जांच रिपोर्ट का प्रिंट भी ले पाएंगे।
लेकिन ऑनलाइन बुकिंग के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ये प्रावधान रखा गया है कि अगर अपोइन्टमेंट लेकर कोई मरीज नहीं आता है तो एक महिने तक उसे ऑनलाइन अपाइन्टमेंट नहीं मिलेगी। हालांकि वो मरीज काउन्टर से अपाइन्टमेंट ले पाएगा। मरीजों की सुविधा के लिए इस महिने काउन्टरों की संख्या 20 से बढा कर 100 की जा रही है। ऑनलाइन सुविधा को सरकार के डिजिटल इन्डिया कैम्पेन के तहत एक क्रांतिकारी कदम बताया जा रहा है। एम्स के बाद दिल्ली के ही आर.एम.एल और सफदरजंग अस्पताल के स्पोर्टस इन्जूरी सेंटर और बैंगलूरू के विमहांस अस्पताल में भी ऑनलाइन सुविधा शुरु की जाएगी।