जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । राज्यसभा उपसभापति के लिए 9 अगस्त को होने वाले चुनाव में जहां एनडीए के उम्मीदवार वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश होंगे वहीं कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा है।
बीके हरिप्रसाद का जन्म 29 जुलाई 1954 को कर्नाटक में हुआ था। 1991 में शादी के बंधन में बंधे प्रसाद की एक बेटी है। उन्होंने अपनी पढ़ाई बंगलूरू से पूरी की है। 1972 में वो कांग्रेस के सदस्य बने। 2006 में वो कांग्रेस के महासचिव बने और अबतक इस पद पर बरकरार हैं।
साल 1990 में वो पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए और वर्तमान वो संसद के इस ऊपरी सदन के सदस्य हैं। वो कांग्रेस की कई अन्य समितियों और सेवा दल के प्रमुख पदों पर रहे हैं। वहीं वो कांग्रेस की सरकार के दौरान भी कई समितियों के प्रमुख पदों पर रहे हैं।
उधर बिहार के प्रतिष्ठित अखबार प्रभात खबर के पूर्व संपादक रहे हरिवंश जेडीयू के महासचिव है। नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले हरिवंश आठ अगस्त को अपना नामंकन भर सकते हैं। हरिवंश ढाई दशक से अधिक समय तक प्रभात खबर के प्रधान संपादक रहे है। बीजेपी हरिवंश को उम्मीदवार बनाकर कई राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश कर रही है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताबदियारा गांव में 30 जून, 1956 को जन्मे हरिवंश को जेपी आंदोलन से काफी प्रभावित माने जाते हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले हरिवंश ने अपने कैरियर की शुरुआत टाइम्स समूह से की थी।
दिल्ली से लेकर पटना तक मीडिया में नीतीश कुमार की बेहतर छवि बनाने में हरिवंश का बड़ा योगदान है। हरिवंश राजपूत जाति से आते हैं। एनडीए हरिवंश के सहारे बिहार में राजपूत वोट बैंक को अपना ओर खींचने की कोशिश में है।