जनजीवन ब्यूरो / चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम करुणानिधि को राजाजी हाल में श्रद्धांजलि अर्पित की। करुणानिधि का पार्थिव शरीर दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा गया है। प्रधानमंत्री विशेष विमान से यहां पहुंचे और तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री शवपेटिका के पास गए जिसमें करुणानिधि का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर रखा गया था। मोदी ने करुणानिधि के बेटे व राजनीतिक उत्तराधिकारी एम के स्टालिन को ढांढस बंधाया और उनकी बेटी व सांसद कनिमोझी को सांत्वना दी।
मोदी ने स्टालिन व कनिमोझी से कुछ बात करने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी दिलासा दिया और वहां से चले गए। मोदी ने बीते साल नवंबर में करुणानिधि के गोपलापुरम आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन व राज्य भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सौंदराराजन भी थीं। सीतारमण ने भी स्टालिन व कनिमोझी को दिलासा दिया।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 94 साल की उम्र में निधन हो गया। करुणानिधि के निधन के साथ ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है। राज्य में एक दिन का अवकाश और सात दिन का शोक घोषित किया गया है।