जनजीवन ब्यूरो / चेन्नई । तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार शाम 6.10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। करुणानिधि के निधन की खबर के साथ ही देश के तमाम दिग्गज नेताओं और हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
एम करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने भीड़ से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, मैं चाहता हूं कि आप कलाईनार को एक उचित श्रद्धांजलि दें।
एम स्टालिन को दफनाने का निर्माण कार्य हुआ शुरू, द्रमुक समर्थक दीवारें फादकर राजाजी हॉल में जाने का प्रयास कर रहे हैं। तमिलनाडु के कोयंबटूर में डीएमके समर्थकों ने करुणानिधि के सम्मान में अपना सिर मुंडवाया। एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन करने पहुंची उग्र भीड़ पर राजाजी हॉल में पुलिस ने किया लाठी चार्ज।
चेन्नई के मरीना बीच में अन्ना स्मारक के बाहर द्रमुक समर्थक भारी संख्या में इकट्ठे हुए हैं। वहीं मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के बाद जेसीबी मशीन भी इस स्थान पर पहुंच गई है जहां एम करुणानिधि को दफनाया जाएगा।
चेन्नई के राजाजी हॉल में डीएमके नेता एम करुणानिधि के अंतिम दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां से रवाना हो गए। उन्हें बाहर तक छोड़ने के लिए ए. राजा और टीआर बालू साथ थे।
पीएम मोदी ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद स्टालिन और कनिमोझी से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजाजी हॉल पहुंचकर डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को दी अंतिम श्रद्धांजलि।
मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद डीएमके समर्थकों ने छाई खुशी की लहर, कोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि की अंतिम समाधि के लिए इजाजत दी।
करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर होगा, मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने यह फैसला सुनाया है।
हाईकोर्ट में तमिलनाडु सरकार के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा, खुद डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने भी पूर्व मुख्यमंत्री जानकी रामचंद्रन की समाधि बनाने के लिए जमीन आवंटित नहीं की थी।
वीसीके चीफ ने करुणानिधि के लिए भारत रत्न की मांग की
विदुथलाई चिरुथईगल कात्ची (वीसीके) के अध्यक्ष थोल थिरुमावलवन ने राजाजी हॉल जाकर दिवंगत करुणानिधि को अपनी श्रदांजलि दी
मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक प्रमुख न्यायाधीश ने इस पर अपना फैसला पढ़ना शुरू किया है। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि करुणानिधि के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए मरीना बीच पर जगह मिलेगी या नहीं।
मरीना बीच पर समाधि बनाने के खिलाफ दायर की गई याचिकाएं रद्द हुईं। मद्रास हाईकोर्ट ने सभी 6 याचिकाएं रद्द की। डीएमके समर्थक मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने की मांग कर रहे हैं।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने करुणानिधि को अपनी श्रद्धांजलि दी
मद्रास हाईकोर्ट ने ट्रैफिक रामास्वामी के वकील को निर्देश दिया कि वो मेमोरैंडम दाखिल करें कि उन्हें मरीना बीच पर करुणानिधि के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए मांगी जा रही जमीन को लेकर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है. वकील ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को इस बारे में मेमोरैंडम सौंपा है
तमिलनाडु सरकार ने मरीना बीच के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इस वक्त करुणानिधि के अंतिम संस्कार के लिए डीएमके द्वारा सरकार से मांगी गई जगह को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने राजाजी हॉल जाकर करुणानिधि को अपनी श्रद्धांजलि दी।
तमिल फिल्मों से सुपरस्टार रजनीकांत और उनके एक्टर दामाद धनुष करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए राजाजी हॉल पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता दिवंगत करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने आज सुबह चेन्नई आ रहे हैं
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजाजी हॉल पहुंचकर दिवंगत करुणानिधि को अपनी श्रद्धांजलि दी।
डीएमके अध्यक्ष के करुणानिधि का पार्थिव शरीर चेन्नई के राजाजी हॉल में लोगों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है।उनके समर्थक इस दौरान ‘अमर रहें’ के नारे लगा रहे हैं।
करुणानिधि का निधन तमिलनाडु के लिए गहरी क्षति है। मेरी उनके परिवार और डीएमके कार्यकर्ताओं के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं: ई पलानीसामी, मुख्यमंत्री
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने राजाजी हॉल पहुंचकर करुणानिधि को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।