जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राज्यसभा उप-सभापति पद के चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण जीत गए हैं। पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हरिवंश जी कलम के धनी हैं और वह पूर्व पीएम चंद्रशेखर के चहेते भी रहे हैं। हरिवंश को इस चुनाव में 125 मत हासिल हुए वहीं बी के हरिप्रसाद को 105 मत ही मिल सके। बता दें कि विपक्ष ने कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा था।
बीजू जनता दल ने हरिवंश सिंह को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया था तभी साफ हो गया था कि अब हरिवंश को ही उपसभापति की गद्दी मिलेगी। और यही एक वजह थी जब मोदी सरकार का पलड़ा भारी हो गया था।
– पीएम मोदी ने हरिवंश नारायण को बधाई देते हुए सदन में कहा, वह कलम के धनी हैं। पीएम मोदी ने हरिवंश के सफर को भी सदन में बताया उन्होंने कहा कि वह पूर्व पीएम चंद्रशेखर के भी चहेते थे। पीएम ने कहा, चंद्रशेखर के साथ करीबी से काम करते हुए हरिवंश जी पहले से ही जानते थे कि प्रधानमंत्री पद से चंद्रशेखर जी इस्तीफा होने वाला है। लेकिन उन्होंने अपनी राजनीति और पत्रकारिता को बिलकुल अलग रखा और अपने अखबार के कर्मचारियों को इस बात की खबर भी लगने नहीं दी कि वह कब इस्तीफा देंगे। यह उनकी नैतिकता और सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।