जननीवन ब्यूरो
रांची /नई दिल्ली । 27 अक्तूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की रैली में नरेंद्र मोदी को इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के आतंकी निशाना बनाने की योजना में थे। आइएम के गिरफ्तार आतंकी हैदर के खिलाफ दाखिल चाजर्शीट में एनआईए ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पर हमले के लिए आत्मघाती हमलावर भेजने की तैयारी थी। हमलावर को विस्फोटक से भरा जैकेट पहना कर भेजने की योजना थी।
इसके लिए रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव के निकट जंगल में रिहर्सल भी किया गया था। चार्जशीट के अनुसार खजूर के पेड़ में पुतला लटका कर उसे जैकेट पहना कर विस्फोट किया गया था। हालांकि रिहर्सल के दौरान किये गये विस्फोट की क्षमता कम थी। आतंकी हैदर ने इसके लिए उमर सिद्दीकी से दो आदमी को तैयार करने को कहा था।
आतंकी हैदर रांची का रहनेवाला है। पटना ब्लास्ट के बाद एनआइए ने उसे गिरफ्तार किया था। हैदर के साथी इम्तियाज ने भी इससे पहले एनआइए को बताया था कि हमले में निशाने पर नरेंद्र मोदी थे। योजना थी कि गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट कर अफरा-तफरी का माहौल बनाया जाए। इसका फायदा उठा कर आत्मघाती हमलावर को मंच के पास पहुंचाया जाएगा, जब नरेंद्र मोदी को मंच से नीचे उतारा जाता, तो हमलावर उनके पास पहुंच कर खुद को उड़ा देता।