जनजीवन ब्यूरो / बेंगलुरु । कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। कर्नाटक के एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि राफेल डील करके पीएम मोदी ने देश के साथ धोखा किया है। मैं उनसे इस मुद्दे पर डिबेट करना चाहता हूं। एक तरफ मुझे खड़ा कर दीजिए दूसरी तरफ मोदी को जितनी देर तक मुझसे डिबेट करना चाहें तब तक मुझसे डिबेट कर सकते हैं। वो मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे।
उन्होंने इस दौरान कर्नाटक के किसानों का कर्ज किया। उन्होंने कहा कि हमने चुनावों में वादा किया था कि सरकार में आएंगे तो लोन माफ कर देंगे। हम झूठ नहीं बोलते हैं हमने जो कहा वो करके दिखा दिया है।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी नो दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अब कहते हैं पकोड़े बनाओ। अब कह रहे हैं हम आपको गैस नहीं देंगे गैस भी आपको नाले में से निकाल कर कूकर में डालनी पड़ेगी। उन्होंने कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग कर्नाटक में घर घर जाइए और पीएम मोदी के झूठ का पर्दाफाश किजिए। साथ ही बताइए कि उन्होंने कैसे राफेल डील पर देश के साथ धोखा किया है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश प्रशासन पर दो आदिवासी महिलाओं को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप लगाया और पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इस विषय को गंभीरता से उठाएं।
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अपने मौलिक वन अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली, आदिवासी समाज की सुकारो और किस्मतिया को उत्तरप्रदेश में अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने से काफी चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से ये आग्रह करता हूं कि वो इस विषय को वहां गंभीरता से उठाएं।
मीडिया में आई कुछ खबरों के मुताबिक, सोनभद्र जिले में वन अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली दो आदिवासी महिलाओं सुकारो गोंड और किस्मतिया गोंड का पिछले दिनों से कुछ पता नहीं है।