जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । रेलवे द्वारा ए1 और ए श्रेणी के स्टेशनों और उनके परिसरों की साफ—सफाई पर कराए गए थर्ड पार्टी सर्वे में जोधपुर इस बार सबसे साफ स्टेशन बन कर उभरा है। ए1 श्रेणी में दूसरा स्थान जयपुर को मिला है जबकि तीसरे स्थान पर तिरूपति आया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया को बताया कि इस साल पूरा देश महात्मा गांधी के जन्म दिवस का 150 वर्ष मनाने जा रहा है। रेलवे भी इस कड़ी में स्वच्छता अभियान के जरिए उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को रेलवे ने भी अपनाया है। रेलवे के विभिन्न जोन में 400 से अधिक ए1 और ए श्रेणी के स्टेशनों और उनके परिसरों में स्वच्छता का स्तर पता लगाने के लिए एक थर्ड पार्टी द्वारा सर्वे कराया गया था। सर्वे का परिणाम आज रेल मंत्री को सौंपा गया।
रिपोर्ट के परिणामों का खुलासा करते हुए गोयल ने बताया कि इस बार राजस्थान को कवर करने वाले एनडब्ल्यू जोन ने स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। वहीं आंध्र और तेलंगाना को कवर करने वाले साउथ सेंट्रल रेलवे जोन ने भी पिछले साल के मुकाबले अपनी स्थिति में बेहतरी दर्ज की है। पिछले साल 2017 में यह जोन चौथे स्थान पर था और इस साल 2018 के सर्वे में इसने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। ए1 श्रेणी में उसका तिरुपति रेलेवे स्टेशन अच्छी स्थिति में रहा और उसने इस श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर विजयवाड़ा रहा जो पिछले साल 2017 में पहले स्थान पर था।
ए कैटेगरी में भी राजस्थान के मारवाड़ को पहला और फुलेरा को दूसरा स्थान मिला है। तीसरे स्थान पर तेलंगाना के वारंगल को स्थान मिला है। चौथे स्थान पर भी राजस्थान का उदयपुर स्टेशन आया है।